इराक के संसद में घुसकर सहस्रों प्रदर्शनकारियों का उपद्रव

प्रधानमंत्री के रुप में इरान समर्थक व्यक्ति के नाम का विरोध

बगदाद (इराक) – इराक में प्रधानमंत्री के रुप में इरान समर्थक व्यक्ति का नाम घोषित करने के विरोध में प्रदर्शन शुरू हुआ है । सहस्रों प्रदर्शनकारियों ने २७ जुलाई की रात इराक के संसद में घुसकर इराकी ध्वज लहराते हुए उपद्रव किया । प्रदर्शनकारियों को संसद में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने पानी के फव्वारे और सिमेंट की रुकावटों (बोरियों में सीमेंट भरकर रखते हैं) का प्रयोग किया, परंतु पुलिस को चकमा देकर प्रदर्शनकारियों ने संसद में प्रवेश कर ही लिया । इरान का समर्थन प्राप्त दल ने मुहम्मद अल् सुदानी को प्रधानमंत्री के रूप में नामांकित किया है । देश के मौलवी एवं उनके समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं । तब से इराक की राजकीय स्थिति बिगड गई है । प्रदर्शनकारियों का नेता मौलवी मुक्तदा सद्र है, जो मूलतः शियापंथीय है । इराक में अक्टूबर २०२१ में चुनाव हुए थे ।

विदेशी दूतावासों को मिली धमकियां

संसद के परिसर में सभी देशों के दूतावास भी हैं । प्रदर्शनकारी वहा तक पहुचने पर पुलिस तथा सेना को गोलीबारी करने के सिवा अन्य पर्याय नहीं होंगा । इससे भारी मात्रा में जीवित हानी हो सकती है । कार्यवाहक (acting) प्रधानमंत्री मुस्तफा अल् कादिमी ने प्रदर्शनकारियों को आवाहन किया है कि ‘हम शांति से भी बोल सकते हैं । आप संसद परिसर के बाहर जाईए । ये देश के लिए धोकादायक हो सकता है’, ऐसा ।