संसद से निलंबित किए गए विरोधी पक्ष के सांसदों का धरना आंदोलन !

विरोधी पक्ष के सांसदों का धरना आंदोलन

नई दिल्ली – संसद में बाधा निर्माण करने के कारण निलंबित किए गए विरोधी पक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में स्थित गांधी के पुतले के सामने पिछले कुछ घंटों से ‘धरना आंदोलन’ चालू किया है । बाधा निर्माण करने वाले कुल २७ सांसदों को निलंबित किया गया है । इनमें लोकसभा के ४, राज्यसभा के २३ सांसद सम्मिलित हैं । सांसदों का यह धरना २७ जुलाई की सुबह ११ बजे से चालू हुआ है और २९ जुलाई दोपहर १ बजे तक चलने वाला है ।

निलंबित सांसदों के हाथों में ‘मोदी-शाह तानाशाह’ ऐसे पोस्टर थे । सांसदों ने आरोप लगाया है कि, ‘सरकार चर्चा से भागना चाहती है । इस कारण सांसदों को निलंबित किया है’ । ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि, गुजरात में जहरीली शराब से हुई मृत्यु के सूत्र मैं राज्यसभा में रख रहा था, इसलिए मुझे निलंबित किया गया ।

संपादकीय भूमिका

स्वयं संसद में बाधा निर्माण कर लाखों रुपयों की हानि करना और ऊपर से आंदोलन कर स्वयं को निरपराध बताने का प्रयास करना ! ऐसे सांसदों से संसद का समय व्यर्थ करने के लिए व्यर्थ समय का खर्च वसूलना चाहिए !