कतर में विश्व कप फुटबाल प्रतिस्पर्धा देखने आने वालों पर शराब बंदी सहित अनेक प्रतिबंध !

दोहा (कतर) – इस वर्ष नवंबर माह में कतर में विश्व कप फुटबाल प्रतिस्पर्धा होनेवाली है । इसके लिए विश्व के फुटबाल प्रेमी इसे देखने कतर आनेवाले हैं । इस संबंध में कतर की ओर से कुछ नियम लागू किए गए हैं । प्रतिस्पर्धा देखने आनेवाले दर्शकों पर शराब बंदी रहेगी, मेहमानबाजी (पार्टियों) पर प्रतिबंध रहेगा । साथ ही जो दंपति नहीं हैं, उन्हें शारीरिक संबंध रखने पर प्रतिबंध रहेगा । इन नियमों का उल्लंघन करनेवालों को ७ वर्ष का दंड होने की संभावना है । कतर में विवाहबाह्य शारीरिक संबंध और समलैंगिकता गैरकानूनी हैं । इस कारण समलैंगिकता के समर्थन में प्रयोग किए जानेवाले झंडे पर भी प्रतिबंध रहेगा ।

संपादकीय भूमिका

इस्लामी देशों में पश्चिमी विकृति पर लगाया गया प्रतिबंध सभी के लिए अनुकरणीय है !