अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – प्राध्यापक एस.आर. खालिद को महाविद्यालय परिसर में नमाज पढने के कारण एक माह के अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया है । उनका नमाज पढने का एक वीडियो सामाजिक माध्यम पर प्रसारित होने के उपरांत, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भा.ज.यु.मो.) ने उसका विरोध किया । महाविद्यालय ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं तथा पुलिस थाने में प्रकरण प्रविष्ट किया है । पुलिस ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन से घटना का विवरण प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी ।
A college professor was sent on one month's compulsory leave after a video showing him perform 'namaz' in the college lawns went viral in Aligarh. https://t.co/VNqaMYKFfC
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) June 1, 2022