विशाखापट्टणम् (आंध्र प्रदेश) – दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल में उपस्थिति लगाई है । प्रति वर्ष १ जून को आनेवाली मौसमी बरसात इस बार केरल में मई महिने में ही पहुंचने की जानकारी मौसम विभाग ने दी ।
(सौजन्य :LatestLY)
इसके साथ ही लक्षद्वीप, दक्षिण तमिलनाडु का कुछ भाग आदि जगहों पर भी मौसमी बरसात की शुरुवात हुई है । आंध्र प्रदेश के रायलसीमा भाग में ३ जून तक मानसून पहुंचेगा । गोवा राज्य में मानसून पहुंचने के लिये और कुछ दिन राह देखनी होगी, जबकि ३० मई से महाराष्ट्र में मानसून के पहले की बरसात होनी शुरू हो गई है, ऐसी जानकारी भी मौसम विभाग ने दी ।