वॉशिंगटन (अमेरिका) – किसी भी भूमि में वनस्पति उगाने के लिए वह भूमि उपजाऊ होना आवश्यक है । चंद्रमा का शोध करनेवाली ‘नासा’ यह अमेरिकी अंतरिक्ष शोध संस्था आगे आई है । इस शोध के समय ‘फ्लोरिडा विश्वविद्यालय’ के वैज्ञानिकों के एक समूह ने चंद्रमा की मिट्टी पर पौधा उगाने में सफलता प्राप्त की है । यह शोध एक रिपोर्ट में प्रकाशित किया गया है ।
Plants have been grown in lunar soil for the 1st time ever https://t.co/IPOJadrbT4
— Studio737 (@Studio737) May 13, 2022
१. चंद्रमा के पृष्ठभाग की मिट्टी पत्थरों से युक्त है । तो भी ‘नासा’ के वैज्ञानिक विविध ‘अपोलो मिशन्स’ के समय कुल ३८२ किलो वजन के पत्थर वहां से पृथ्वी पर लाए । यह विविध वैज्ञानिकों को शोध के लिए बांटा गया ।
२. अमेरिका के फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के एना-लिसा पॉल और प्रा.रॉबर्ट फर्ल ने यह शोध किया। उन्हें चंद्रमा की केवल १२ ग्राम मिट्टी मिली थी । उन्होंने ११ वर्ष शोध कर चंद्रमा की मिट्टी पर पौधा उगाया ।
३. पॉल ने कहा कि इसके पहले भी इस प्रकार से पौधे उगाए गए थे; परंतु उस समय बीजों पर चंद्रमा की मिट्टी केवल छिडकी गई थी; परंतु इस समय प्रत्यक्ष रूप से चंद्रमा की मिट्टी में ही पौधे उगाए गए । इन पौधों को पृथ्वी के ऊपर की हवा और पानी दिया गया ।