अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ‘सनातन प्रभात’ पत्रिका के ‘ई-पेपर’ का लोकार्पण !

मंगलवार, ३ मई को ‘सनातन प्रभात’ समूह की ओर से सभी हिन्दुओं को विशेष भेंट !

हमें यह घोषणा करते हुए अत्यधिक आनंद हो रहा है, कि सनातन प्रभात पत्रिका का ‘डिजिटल समाचार पत्र’ अर्थात  ‘ई-पेपर’, अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर मंगलवार (३ मई) से सभी के लिए उपलब्ध होगा । इसके फलस्वरूप, दैनिक ‘सनातन प्रभात’ महाराष्ट्र और गोवा राज्यों के ‘मुंबई, ठाणे, रायगढ, उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ’, ‘पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाडा’ ; ‘रत्नागिरी’ तथा ‘गोवा एवं सिंधुदुर्ग’ के ४ संस्करणों के सीधे वितरण के अतिरिक्त ‘ई-पेपर’ के रूप में, हम सभी को मोबाइल एवं संगणक पर भी पढने को मिलेगा । मराठी तथा कन्नड भाषाओं में सनातन प्रभात का साप्ताहिक, साथ ही, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पाक्षिक ई-पेपर रूप में उपलब्ध होंगे ।

– संपादक, सनातन प्रभात पत्रिका

  • राष्ट्र और धर्म के उत्थान के लिए २४ वर्ष की सक्रिय तपस्या !

  • शाश्वत दृष्टिकोण की परंपरा और अधिक व्यापक हो जाएगी !