यूक्रेनी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया, तो कार्रवाई रुकवा देंगे ! – रूसी रक्षा मंत्री

मास्को (रूस) – रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का ५६ वां दिन ! दोनों देश एक-दूसरे के आगे झुकने के लिए तैयार नहीं हैं । जैसे-जैसे रूसी सेना अधिक से अधिक आक्रामक होती जाती है, यूक्रेन की सेना संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य शक्तिशाली देशों की सहायता से डटी हुई है । रूस के रक्षा मंत्री ने कहा है कि यदि यूक्रेन के सैनिक आत्मसमर्पण करते हैं तो वे ‘‘आगे की कार्रवाई’’ नहीं करेंगे ।

रूस की सेना दुनिया की सबसे क्रूर सेना ! – जेलेंस्की

रूस की सेना दुनिया में सबसे क्रूर सेना है । यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की का कहना है कि इस सेना का मानवता से कोई लेना-देना नहीं !

अमेरिका युद्ध समाप्त करने के मन:स्थिति में नहीं !

अमेरिका एक बार फिर यूक्रेन को सैन्य सहायता देगा, यह जानकारी अमेरिकन संरक्षण मंत्रालय ‘पेंटागन’ने दी है । कहा जा रहा है कि रूस के वर्चस्व को कम करने के लिए यह महायुद्ध समाप्त न हो, ऐसे अमेरिका को लगता है ।