उत्तर प्रदेश में उनकी ३०० करोड रुपए की संपत्ति थी !
गौहाटी (असम) – असम पुलिस ने मुठभेड में दो गो तस्कर भाइयों को मार गिराया है । इस मुठभेड में ४ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए । इन गोतस्करों के नाम अकबर बंजारा और सलमान हैं । दोनों उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे । दोनों को १३ अप्रैल को उत्तर प्रदेश से पकडा गया था । तदनंतर उन्हें असम पुलिस ने बंदी बनाया । १४ अप्रैल को उन्हें असम के कोकराझार लाया गया । दोनों गौ तस्करों को सात दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । १९ अप्रैल को दोनों आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भाग गए । इसके उपरांत, पुलिस ने खोज अभियान आरंभ किया । उस समय, कोकराझार में उनसे मुठभेड हुई, जिसमें दोनों अपराधी मारे गए । इनमें से अकबर बंजारा पर २ लाख रुपये का पुरस्कार था ।
Two cattle smugglers linked with 'terror money' killed in ambush in Assam, 4 policemen injured
Read @ANI Story | https://t.co/sEGtEo5R9f#CattleSmuggling #Assam pic.twitter.com/5nB8qEDgKl
— ANI Digital (@ani_digital) April 19, 2022
अकबर ने गोतस्करी को असम, मेघालय, बंगाल और मिजोरम तक फैला दिया था । (क्या पुलिस तब तक सो रही थी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) अकबर और सलमान ने गोवंश तस्करी के माध्यम से मेरठ, बिजनौर तथा आसपास के जिलों में ३०० करोड रुपये की संपत्ति बना रखी है । अकबर बंजारा ने उत्तर प्रदेश के फलावदा परिसर में आतंक फैला रखा था । उनकी गुंडई से लोग त्रस्त थे । योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के उपरांत भी अकबर का गोवंश तस्करी का धंधा चलता रहा । इस बात की जांच चल रही है, कि अकबर पर किसका वरदहस्त था ? पुलिस ने आयकर विभाग को पत्र लिखकर अकबर की संपत्ति की जानकारी मांगी थी ।