ब्रिटेन में महंगाई दर ४० वर्षों के अत्यधिक स्तर पर जाने की संभावना !

लंदन (इंगलैंड) – ब्रिटेन में तेल की बढती कीमत के कारण, देश में महंगाई दर ४० वर्षों में ऊंचे स्तर पर जाने की संभावना है ; ऐसी संभावना बैंक ऑफ इंगलैंड ने व्यक्त की है । इस कारण, देश की अर्थव्यवस्था की गति भी धीमी होने वाली है । “यह एक ऐतिहासिक संकट होगा” ; ऐसा मत बैंक के गवर्नर एन्ड्रयू बेले ने व्यक्त की ।

रूस-युक्रेन युद्ध के कारण, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढी कच्चे तेल की कीमत को देखते हुए, युरोप में प्राकृतिक गैस का मूल्य अभी तक सबसे अधिक ४ सहस्र प्रति १ सहस्र घन लीटर हो गया है । युरोपियन युनियन और ब्रिटेन ने युरोपीय देशों को ‘रूस की ओर से तेल और गैस न खरीदें’, ऐसा आवाहन किया है । ब्रिटेन कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के लिए, रूस पर केवल ८ प्रतिशत निर्भर हुआ, तो भी युरोपीय देश लगभग ४० प्रतिशत निर्भर हैं ।