नवाज शरीफ ने ही भारत को कसाब का पता दिया था ! -पाकिस्तान के गृह मंत्री का दावा

आतंकवादी अजमल कसाब और गृह मंत्री शेख रशीद अहमद

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – २६ नवंबर २००८ के मुंबई आक्रमण में जीवित पकडे गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब का पाक का पता तत्कालीन प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने ही भारत को दिया था । इसलिए भारत को ‘कसाब का घर पाकिस्तान के फरीदकोट में होने की जाककारी मिली पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने ऐसा दावा किया है ।

यहां एक कार्यक्रम में वे ऐसा बोल रहे थे । ‘मैं बहुत सोच-समझकर दायित्व के साथ ऐसा कह रहा हूं यदि यह सूचना झूठी निकली, तो मैं कोई भी दंड भुगतने के लिए तैयार हूं, रशीद  ने ऐसा भी कहा । रशीद ने आगे कहा कि नवाज शरीफ और उनके साथी बिक चुके हैं । यह पाकिस्तान की राजनीति का कीडा है । पैसे खाकर इन्होंने अपना इमान गिरवी रख दिया है । पाकिस्तान के लिए यह शर्म की बात है, अर्थात पाकिस्तान के लिए ये कलंक हैं । शरीफ सद्दाम हुसैन, मुअम्मर गद्दाफी और ओसामा बिन लादेन, शरीफ इन तीनों से धनार्जन कर रहे थे । गद्दाफी के साथ समझौते का मैं साक्षी (गवाह) हूं, शेख रशीद ने ऐसा आरोप भी लगाया ।