पाक ने सम्पूर्ण शक्ति का प्रयोग किया, तो भी वह भारत के सम्मुख टिकेगा नहीं, इसका उसने सदैव स्मरण रखना चाहिए ! – संपादक
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – “पाकिस्तान, यह एक उत्तरदायी अन्न-वस्त्र संपन्न देश हैं । हम पर यदि आक्रमण हुआ, तो हम सम्पूर्ण शक्ति के साथ उत्तर देंगे”, ऐसा वक्तव्य पाक के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पाक के ‘पाकिस्तान दिवस’ के उपलक्ष्य में किया । २३ मार्च १९४०, इस दिन प्रथम बार अंग्रेजों से ‘ऑल इंडिया मुस्लिम लीग’ ने मुसलमानों के लिए स्वतंत्र देश बनाने कि मांग की थी । इस कारण, पाकिस्तान यह दिवस ‘पाकिस्तान दिन’ के रुप में मनाता है ।
Pakistan is a responsible #NuclearPower but it will not hesitate to retaliate with ”full force” if attacked, President @ArifAlvi said as he reaffirmed the resolve to make his country economically stronger and prosperous.#ArifAlvi #Pakistan https://t.co/XCSqvYBPPm
— DT Next (@dt_next) March 23, 2022
राष्ट्रपति अल्वी ने आगे कहा कि, “सभी से शांति की अपेक्षा करते हैं । हम सभी के संप्रभुता का सम्मान करते हैं, परन्तु हमारी स्वतंत्रता से हम कुछ भी समझौता नहीं करेंगे ।”