कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर की जनता की भावना न समझने का आरोप !
कांग्रेस का अध:पतन आरंभ हो चुका है तथा ऐसे कुछ नेता एवं कार्यकर्ता यदि भविष्य में पार्टी छोड दें, तो कोई आश्चर्य नहीं ! – संपादक
श्रीनगर – कांग्रेस के ज्येष्ठ नेता करण सिंह के पुत्र तथा जम्मू-कश्मीर राजघराना के वंशज विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है । कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि मैं अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं ।
I hereby tender my resignation from the Indian National Congress.
My position on critical issues vis-à-vis Jammu & Kashmir which reflect national interests do not align with that of the Congress Party. @INCIndia remains disconnected with ground realities. @INCJammuKashmir pic.twitter.com/g5cACgNf9y
— Vikramaditya Singh (@vikramaditya_JK) March 22, 2022
त्यागपत्र का कारण स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावना एवं अपेक्षा समझने में तथा उसके अनुसार कृति करने में कांग्रेस पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है, ऐसा मेरा विश्वास है । उन्होंने आगे यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित गंभीर सूत्रों पर मेरी भूमिका कांग्रेस पार्टी से मेल नहीं खाती । जम्मू-कश्मीर की वास्तविकता समझने में कांग्रेस असफल रही है ।