कीव (युक्रेन) – रूस ने युक्रेन के साथ छिडे युद्ध के २७ वें दिन युक्रेन के खरसौन नगर में आंदोलन करनेवालेलें निःशस्त्र नागरिकों पर गोलीबारी की, ऐसा आरोप युक्रेन ने ऐसा आरोप किया है । इस घटना का एक वीडियो भी उजागर हुआ है । इस में गोलीबारी के समय नागरिक प्राण बचाने के लिए भागते हुए दिखाई देते हैं । दूसरी ओर युक्रेन की राजधानी कीव के एक कारोबारी संकुल पर रूसी सैन्य ने गोलीबारी की । इस में लगभग ८ लोगों की मृत्यु हो गई ।
🔴 Russian troops 'open fire on Ukrainian protesters':
+ One hurt after gunfire and stun grenade explosions ring out at Kherson demonstration
UKRAINE LATEST: https://t.co/rNQMPVwsUy pic.twitter.com/rsrPUx62if
— Daily Mail Online (@MailOnline) March 21, 2022
युक्रेनी नागरिकों द्वारा रूस का कडा विरोध किया जा रहा है । उजागर हुए अन्य एक वीडियो में खरसौन भाग में रूसी सैन्य के सामने स्थानीय नागरिक एकत्रित होकर नारे लगाते हुए दिखाई देते हैं । सामने से आ रही नागरिकों की भीड के कारण भयभीत होकर रूसी सैन्य उनके वाहन पीछे हटाते हुए वीडियो में दिखाई देते रहे हैं ।