खरसौन नगर में य्रेन ने रूसी सैन्य द्वारा निःशस्त्र आंदोलनकर्ताओं पर गोलीबारी करने का युक्रेन द्वारा आरोप लगाया

कीव (युक्रेन) – रूस ने युक्रेन के साथ छिडे युद्ध के २७ वें दिन युक्रेन के खरसौन नगर में आंदोलन करनेवालेलें निःशस्त्र नागरिकों पर गोलीबारी की, ऐसा आरोप युक्रेन ने ऐसा आरोप किया है । इस घटना का एक वीडियो भी उजागर हुआ है । इस में गोलीबारी के समय नागरिक प्राण बचाने के लिए भागते हुए दिखाई देते हैं । दूसरी ओर युक्रेन की राजधानी कीव के एक कारोबारी संकुल पर रूसी सैन्य ने गोलीबारी की । इस में लगभग ८ लोगों की मृत्यु हो गई ।

युक्रेनी नागरिकों द्वारा रूस का कडा विरोध किया जा रहा है । उजागर हुए अन्य एक वीडियो में खरसौन भाग में रूसी सैन्य के सामने स्थानीय नागरिक एकत्रित होकर नारे लगाते हुए दिखाई देते हैं । सामने से आ रही नागरिकों की भीड के कारण भयभीत होकर रूसी सैन्य उनके वाहन पीछे हटाते हुए वीडियो में दिखाई देते रहे हैं ।