रशिया में व्यवसाय बंद करने वाली विदेशी कंपनियों की सम्पत्ति का रशिया राष्ट्रीयकरण करेगा !

प्रतीकात्मा छायाचित्र

मॉस्को (रशिया) – रशिया ने युक्रेन पर आक्रमण करने के बाद संपूर्ण विश्व से रशिया पर विविध प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं । हाल ही में अमेरिका ने रशिया के तेल और गैस पर प्रतिबंध लगाए हैं । १०० से अधिक अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने रशिया में चल रहे उनके व्यवसाय को समेटा है । इनमें ‘बोईंग’ और ‘एअरबस’ जैसे विमानों का निर्माण करने वाली बडी कंपनियों सहित फेसबुक, गूगल जैसी कंपनियों का भी समावेश है । इसके प्रतिउत्तर में रशिया ने जिन कंपनियों ने व्यवसाय बंद किया है, उनकी सम्पत्तियों का राष्ट्रीयकरण करने की तैयारी चालू की है । रशिया ने कहा है कि, ऐसा करने पर लोगों की नौकरियां भी बचेंगी और रशिया देश में ही सामान बनाने में सक्षम होगा ।