युक्रेन से आए विद्यार्थियों ने दी जानकारी
नई दिल्ली – रशिया और युक्रेन के बीच युद्ध के कारण युक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित भारत वापस लाया जा रहा है । इनमें से कुछ विद्यार्थियों ने उन्हें बुरे अनुभवों का सामना करने के विषय में बताया ।
UP student recalls how Indian nationals were “thrown out of trains” when they went to the station for evacuation.#Ukraine #Kharkiv #RussianUkrainianWar https://t.co/ghX2VQJhvy
— IndiaToday (@IndiaToday) March 6, 2022
उत्तरप्रदेश के कौशांबी का रहने वाला प्रमोद कुमार युक्रेन से वापस आया । वो खारकीव में रहता था । उसने कहा, ‘युक्रेन सरकार की ओर से हमें सहायता नहीं मिली । इस कारण सभी विद्यार्थी स्वयं ही बाहर निकले । ट्रेन में चढने वाले भारतीयों को लात मारकर बाहर निकाला जा रहा था ।’ युक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द निकालें, ऐसा आवाहन उसने केंद्र सरकार से किया ।