नई देहली : “यूक्रेन के विरुद्ध रूस का युद्ध, यह भारत में राजपूतों पर मुगलों द्वारा किए गए नरसंहार के समान है ।” ऐसा वक्तव्य भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा द्वारा किया गया है । यूक्रेन के खारकीव नगर में, रूसी आक्रमण में एक भारतीय छात्र की मृत्यु के उपरांत, डॉ. पोलिखा ने नई देहली में विदेश मंत्रालय से भेंट की । उन्होंने छात्र की मृत्यु पर दु:ख जताया । “भारत ने यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान की, हम भारत की सहायता के लिए उसके आभारी हैं”, उन्होंने कहा ।
Like Mughals' massacre of Rajputs: #Ukraine envoy Igor Polikh on #Russia's invasion#UkraineRussiaWar #UkraineUnderAttack #UkraineRussia #RussiaUkraine #RussiaInvadesUkraine #RussiaUkraineWar pic.twitter.com/ECX80JtgWf
— Oneindia News (@Oneindia) March 2, 2022
डॉ. पोलिखा ने कहा, “हम मोदीजी सहित विश्व के सभी प्रभावशाली नेताओं से पुतिन को रोकने के लिए सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करने का आग्रह करते हैं ।” रूस ने अब नागरिकों पर गोलीबारी प्रारंभ कर दी है ।