कीव (युक्रेन) : “हम रूस के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं ; परंतु, बेलारूस में नहीं”, ऐसा युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है । उन्होंने आगे कहा कि, रूस ने बेलारूस के बेलारशियन प्रदेश से युक्रेन पर आक्रमण नहीं किया होता, तो उनके मिन्स्क शहर में बातचीत हो सकती थी । रूस ने युक्रेन को बेलारूस में चर्चा के लिए आमंत्रित किया था ; परंतु, युक्रेन ने रूस का यह प्रस्ताव अस्वीकार करते हुए बातचीत करना अस्वीकार किया है ।
Ukrainian President Volodymyr Zelenskiy rejected the Kremlin's offer of talks in #Belarus and named Warsaw, Bratislava, Istanbul, Budapest or Baku as alternative venues#Ukraine #RussiaUkraineConflict https://t.co/rwEg2Ag4fK
— Hindustan Times (@htTweets) February 27, 2022