युक्रेन के खारकीव्ह शहर पर रशिया का जोरदार आक्रमण !

रशिया के सैनिकों द्वारा गैस पाइप लाइन नष्ट करने से शहर में हाहाकार !

किव (युक्रेन) – युक्रेन के खारकीव्ह शहर पर रशिया के सैनिकों द्वारा जोरदार आक्रमण करने के कारण भयानक स्थिति निर्माण हो गई है । युक्रेन की राजधानी किव के बाद खारकीव्ह युक्रेन का दूसरा सबसे बडा शहर है । रशिया के सैनिकों ने शहर की गैस पाईप लाइन विस्फोट से उडाने के कारण शहर में हाहाकार मच गया है ।

अनेक लोगों को श्वास लेने में परेशानी !

गैस पाइप लाइन विस्फोट से उडाने के कारण शहर में बहुत धुंआ हो गया है । स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सतर्क रहने की चेतावनी दी है । लोगों को घर के दरवाजे और खिडकियां बंद रखने की सूचना देने के साथ ‘अधिक से अधिक पानी पीने और नाक पर गीला कपडा रखें’, ऐसी सलाह दी गई है । अनेक नागरिकों को श्वास लेने में परेशानी होने लगी है ।

शहर की प्रशासकीय इमारतों पर अंधाधुंध गोलीबारी !

खारकीव्ह शहर को कब्जे में लेने के लिए रशियन सैनिकों ने यह भयंकर आक्रमण किया जिसका युक्रेनी सैनिक उनको प्रत्युत्तर दे रहे हैं, ऐसा एक अधिकारी ने बताया । खारकीव्ह शहर रशिया की सीमा से ४० किलोमीटर दूरी पर है । १५ लाख जनसंख्या वाले इस शहर को रशियन सैनिक अपना निशाना बना रहे हैं । शहर की प्रशासकीय इमारतों पर अंधाधुंध गोलीबारी किए जाने का वृत्त है ।

मारियुपोल शहर पर हुए आक्रमण में १० ग्रीक मारे गए !

रशिया के सैनिकों ने मारियुपोल शहर पर किए आक्रमण में १० ग्रीक नागरिक मारे गए और ६ लोग घायल हुए हैं । इस घटना के बाद ग्रीस के राजदूत ने रशिया के राजदूत को समन्स भेजा है । इस विषय में ग्रीस के प्रधानमंत्री कॅरिकोस मित्सोटाकिस ने ट्वीट कर, ‘रशिया के आक्रमण में १० निर्दोष नागरिकों को प्राण गंवाने पडे, यह चिंताजनक होकर रशिया ने यह आक्रमण तुरंत रोकना चाहिए’, ऐसा आवाहन रशिया को किया ।