५ लाख किलो वजनी अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन भारत पर गिराना है क्या ? – प्रतिबंध को लेकर रशिया का अमेरिका को प्रश्न

मॉस्को (रशिया) – यदि आप हमारे सहयोगियों पर प्रतिबंध लगाते हैं, तो अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को अनावश्यक भ्रमण कक्षा में घूमने से कौन बचाएगा ? वह अमेरिका अथवा युरोप में नही गिरेगा क्या ? ५०० टन (५ लाख किलो) वजन की यह वस्तु भारत अथवा चीन पर भी गिर सकती है । आपको इस संभावना से उन्हें धमकाना है क्या ? अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन रशिया के ऊपर से नहीं जाता, इस कारण सभी खतरा आपको ही है । आप इसके लिए तैयार हैं क्या ?, ऐसा प्रश्न रशिया की स्पेस संस्था ‘रॉसकोमोस’ के प्रमुख दिमित्रि रोगोजिन ने अमेरिका से पूछा है । अमेरिका द्वारा युक्रेन युद्ध के कारण रशिया पर प्रतिबंध लगाने से दिमित्रि रोगोजिन ने यह प्रश्न ट्वीट कर पूछा है ।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन द्वारा रशिया पर लगाए नए प्रतिबंधों का परिणाम ,अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की परियोजना को रशिया जो सहयोग कर रहा है उसे वापस ले सकता है,ऐसा रशिया के अधिकारियों ने बताया । वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर ४ अमेरिकी, २ रशियन और १ जर्मनी के अंतरिक्ष यात्री रह रहे हैं ।