चूंकि मुसलमानों को वर्ष १९४७ में एक अलग इस्लामिक देश दिया गया है, इसलिए उन्हें वहां जाना चाहिए !

  • बिहार के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर का वक्तव्य !

  • भारत में रहने वाले मुसलमानों के मताधिकार को समाप्त करने की मांग !*

  • भाजपा ने ठाकुर को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया !

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर

मधुबनी (बिहार) – “मुसलमान एक नीति के अनुसार काम करते हैं । इस नीति के अनुसार वे भारत को एक ‘इस्लामी राष्ट्र’ बनाना चाहते हैं । १९४७ में, भारत के विभाजन के समय, हमने मुसलमानों को एक अलग देश दिया था । इसलिए, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए । यदि वे भारत में रहना चाहते हैं, तो उन्हें दूसरे श्रेणी के नागरिक के रूप में रहना होगा ।” विधानसभा में बिसफी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा, “हम सरकार से मुसलमानों के मतदान के अधिकार को छीनने का आग्रह करते हैं ।” वक्तव्य के फलस्वरूप, भाजपा ने ठाकुर को “कारण बताओ” नोटिस भेजा है और उनसे वक्तव्य का अर्थ समझाने के लिए कहा ।

बिहार में सत्तारूढ जदयू ने बीजेपी के साथ मिलकर इस वक्तव्य की निंदा की है । पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, कि ठाकुर का वक्तव्य निंदनीय है ।