‘एन.एस.आई.’ के पूर्व समूह संचालक आनंद सुब्रह्मण्यम् को सीबीआई ने हिरासत में लिया

चेन्नई – ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ के (एन.एस.आई. के – राष्ट्रीय शेयर बाजार के ) पूर्व समूह संचालक आनंद सुब्रह्मण्यम् को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई ने) यहां से हिरासत में लिया । एन.एस.आई. के कामकाज में उनके द्वारा अनावश्यक दखल देने के कारण उनके ऊपर यह कार्यवाही की गई है । सुब्रह्मण्यम् एन.एस.आई. के पूर्व कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण के सलाहकार थे । उनकी सलाह पर चित्रा रामकृष्ण काम करती थीं । चित्रा रामकृष्ण ने नियमों का उल्लंघन कर काम करने से उनको ‘सेबी’ ने (‘सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया’ ने ) ३ करोड रुपए का जुर्माना लगाया है । चित्रा रामकृष्ण ने दावा किया है, ‘उनको हिमालय के योगी द्वारा मार्गदर्शन मिलता था और उस मार्गदर्शन से वे एन.एस.आई. का काम काज करती थीं ।’ जांच एजेंसियों को संदेह है कि, हिमालय का योगी अन्य कोई ना होकर आनंद सुब्रह्मण्यम् ही है । उस दृष्टि से एजेंसी सुब्रह्मण्यम् की जांच कर रही है ।