चीन द्वारा पैंगाँग सरोवर पर बनाया पुल अवैध ढंग से छीनी गई भूमि पर है ! – केंद्र सरकार की लोकसभा में जानकारी

सरकार के ऐसी जानकारी देने पर ‘चीन द्वारा छीने भाग को वापस लेने के लिए क्या कर रहे हैं ?’, यह भी बताना चाहिए ! – संपादक

नई दिल्ली – चीन द्वारा पैंगाँग सरोवर पर बनाया पुल अवैध ढंग से अधिकार में ली भूमि पर बनाया गया है, ऐसी जानकारी केंद्र सरकार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी । भारत सरकार ने वर्ष १९६२ से चीन का यह अतिक्रमण कभी भी स्वीकार नहीं किया है, ऐसा भी सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है ।

विदेश राज्यमंत्री वी.मुरलीधरन ने कहा कि, पूर्व लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा के उर्वरित भाग के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार भारत और चीन के बीच विदेश विषय, साथ ही सेना के माध्यमों के द्वारा चर्चा चालू है । (चीन के साथ चर्चा कर पिछले ६० वर्षों में भारत से छीना हुआ भाग चीन ने वापस नहीं किया है । इस कारण ऐसी निष्फल चर्चा करने में समय व्यर्थ करने की एवज में भारत द्वारा सैनिक स्तर पर यह भाग वापस लेना अपेक्षित है ! – संपादक)