मुखपट्टिका (मास्क) लगाना और घर में रहकर काम करना अब अनिवार्य नहीं !
लंडन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने कोरोना से संबंधित सभी प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है । इसमें मुखपट्टिका (मास्क) लगाना, साथ ही घर में रहकर काम करने जैसे प्रतिबंधों का भी समावेश है । ब्रिटेन में आज के समय में कोरोना रोगियों की संख्या में आधे से अधिक घट गई है ।
DNA: Corona ban removed in UK | No mask, no work from home in the country
Watch #DNALive with @sudhirchaudhary | #CovidBanUplifted #COVID19
For latest updates, visit https://t.co/t4x31x301x pic.twitter.com/gUxLUkVKFl
— DNA (@dna) January 22, 2022
प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों का यह कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना का शीर्ष समय आकर बीत गया है; इसलिए हम लोगों पर घर में रहकर काम करने के लिए दबाव नहीं डालेंगे । मुखपट्टिका लगानी है अथवा नहीं यह लोग सुनिश्चित करें ।