(कहते हैं) ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कोरोना से संक्रमित होने का भारतीय जवानों पर मानसिक परिणाम होगा !’

चीनी कम्युनिस्ट सरकार के मुखपत्र “द ग्लोबल टाइम्स” का संतापजनक वक्तव्य !

  • भारतीय सैनिकों का मनोबल गिराने का प्रयत्न कर रहे चीन को पहले अपने उन सैनिकों की ओर ध्यान देना चाहिए, जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ठंडे क्षेत्र में खडे भी नहीं हो सकते ! चीन को यह नहीं भूलना चाहिए,कि भारतीय सैनिक अति प्रतिकूल परिस्थितियों में भी युद्ध कर सकते हैं । भारतीय सैनिकों ने कारगिल और सियाचिन में सफल लडाई लडी है । – संपादक
  • देशभक्तों को अपेक्षा है, कि चीन की ऐसी हरकतों का भारत “जैसे को तैसा” उत्तर दे ! – संपादक
‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई देहली – ´द ग्लोबल टाइम्स´ द्वारा जारी एक अधिकृत वक्तव्य के अनुसार, भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं । समाचार पत्र ने कहा कि, ‘सिंह कोरोना से संक्रमित हैं, जिसका परिणाम भारत-चीन सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों के मनोस्थिति पर पडेगा ।’

सिंघुआ विश्वविद्यालय के एक महाविद्यालय के निदेशक कियान फेंग को ग्लोबल टाइम्स ने उद्धृत किया कि, ‘वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सीमा पर सैनिकों की संख्या कम करनी होगी । इसके फलस्वरूप, उनके मन पर दबाव पडेगा ।’ ( इससे विदित होता है, कि सीमा से भारत अपने सैनिकों को वापस बुलाए, इसके लिए चीन इस तरह की बकवास कर रहा है । ऐसे चीनी वक्तव्य के बहकावे में भारतीय नहीं आएंगे ! – संपादक)