कजाकिस्तान में तेल के भाव बढने के उपरांत भडकी हिंसा के कारण सरकार ने त्यागपत्र दिया !

१९ जनवरी तक लगाया गया आपातकाल !

अल्माटी (कजाकिस्तान) – केंद्र सरकार द्वारा तेल के भाव में वृद्धि करने के निर्णय के उपरांत, देश में हिंसा के भडकने के कारण, सरकार ने त्यागपत्र दे दिया है । सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों, घरेलू गैस और गैसोलीन के भावों  में बढोतरी की थी । उसके विरुद्ध, पूरे देश में विरोध और हिंसा भडक उठी । पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोडे । हिंसा में १०० से अधिक सैनिक घायल हुए । सरकार के त्यागपत्र देने के उपरांत, १९ जनवरी तक देश में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है । आर्थिक राजधानी अल्माटी और मंगिस्टाऊ प्रांत में, रात ११ बजे से सुबह ७ बजे तक संचार बंदी लागू रहेगी ।