नई दिल्ली – देश में कोरोना पीडित मरीजोें की संख्या पुन: बढने लगी है । मरीजों की बढती संख्या की पृष्ठभूमि पर कोरोना फैलने को ढूंढने के लिए केंद्र सरकार ने १ जनवरी के दिन राज्यों के लिए एक दिशा निर्देश जारी किया है । इसमें राज्यों को अस्थायी अस्पताल बनाने की प्रक्रिया चालू करना और इन मामलों पर देखरेख करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को बताया गया है । साथ ही जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करना और कोरोना पीडितों के स्वास्थ्य स्तर की मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करने की भी सलाह दी गई है ।