चित्तौडगढ पर ‘लेजर शो’ में रानी पद्मावती के विषय में विवादित कार्यक्रम दिखाने पर भाजपा सांसद ने शो बंद किया !

(‘लेजर शो’ अर्थात प्रकाश किरणों द्वारा पृष्ठभाग पर चित्रमय कथा दिखाना)

जयपुर (राजस्थान) – चित्तौड के भाजपा सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने चित्तौडगढ पर हाल ही में चालू किए गए लेजर शो को बंद किया । इस लेजर शो में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी से जुडा कार्यक्रम दिखाया गया था । यह कार्यक्रम मूलरुप से गलत होने से जोशी ने इसका विरोध करने से यह लेजर शो बंद किया गया । जिला प्रशासन ने ‘लेजर शो से आपत्तिजनक भाग निकाल दिया जाएगा’, ऐसा आश्वासन दिया है ।
१३ वीं शताब्दी में राजपूतों पर आक्रमण करने की तैयारी में दिल्ली का सुलतान अलाउद्दीन खिलजी मेवाड में राजा रतन सिंह से मिलने आने का इतिहास है; लेकिन इस समय रतन सिंह की पत्नी रानी पद्मावती की सुंदरता की चर्चा सुनकर उन्हें देखने की खिलजी को इच्छा होने से उसने बोलकर दिखाने की दंतकथा प्रचलित है । इस समय रतन सिंह ने एक शीशे में रानी पद्मावती को देखने की छूट खिलजी को देने का इस कथा में बताया जाता है । इस कथा का ही राजपूत संगठन और भाजपा हमेशा विरोध करते हैं ।