जशपूर (छत्तीसगड) – यहां के पत्थलगांव के किलकिला धाम में आर्य समाज की ओर से आयोजित किए गए ३ दिवसीय कार्यक्रम में २५० परिवारों के ६०० ईसाइयों ने २५ दिसंबर को क्रिसमस के दिन हिन्दू धर्म में पुर्नप्रवेश किया। राज्य की भाजपा सरकार के मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । उन्होंने इन लोगों के पैर धोकर उनका हिन्दू धर्म में स्वागत किया । इस समय महायज्ञ और भंडारे का भी आयोजन किया गया था ।
१. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने इस समय कहा, ‘धर्म की रक्षा के लिए सभी को संगठित होने की आवश्यकता है । कुछ लोग धर्म परिवर्तन के माध्यम से हिन्दुओं को दुर्बल करने का प्रयास कर रहे हैं; लेकिन ऐसे लोगों को उत्तर देने के लिए हिन्दू जागृत हो रहे हैं और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए कार्य करने लगे हैं ।’
२. हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश किए हिन्दुओं ने बताया, ‘हमारे पूर्वजों ने कुछ कारणों से उस समय ईसाई धर्म स्वीकार किया था । अब हमें पुन: हिन्दू धर्म में आने का अवसर मिलने से हम पुन: हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश कर रहे हैं ।’
३. इसके पहले पत्थलगांव के खूँटा पानी भाग में ४०० परिवारों के १ सहस्र २०० लोगों ने हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश किया था । उस समय भी मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव उपस्थित थे । ‘अभी तक १० सहस्र लोगों को हिन्दू धर्म में लाया गया है’, ऐसी जानकारी जूदेव ने इसके पहले दी थी ।