आनेवाली ३ जनवरी से १५ से १८ वर्ष के बच्चों का टीकाकरण चालू होगा ! – प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा

नई दिल्ली – कोरोना महामारी में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य का बडा प्रश्न निर्माण हुआ है । इस दिशा में हम बडा कदम उठा रहे हैं । नए वर्ष के पहले सोमवार को अर्थात ३ जनवरी से हम १५ से १८ वर्ष के बच्चों का टीकाकरण चालू कर रहे हैं । कोविड योद्धा, ‘हेल्थकेयर वर्कर्स’ (अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर, कर्मचारी आदि) और ‘फ्रंटलाइन वर्कर्स’ (सामाजिक स्वास्थ्य, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा ऐसी अति आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले कर्मचारी) इनको अधिक सुरक्षित करना आवश्यक होकर उनको १० जनवरी से बूस्टर डोज दिया जाएगा, ऐसी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी है ।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, ६० वर्ष के ऊपर की बीमारी से पीडित नागरिकों को होने वाले खतरे को ध्यान में रखकर उनको डॉक्टरों की सलाह से तीसरा डोज दिया जाएगा । इसकी शुरूवात भी १० जनवरी से ही होने वाली है । ‘ओमिक्रॉन’ का खतरा होने पर भी उससे डरने का कारण नहीं है । ‘सतर्कता बरतें और कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का कठोरता से पालन करें’, ऐसा आवाहन भी उन्होंने किया ।