आयकर विभाग की ओर से चीनी मोबाइल कंपनी के २५ स्थानों पर छापे


नई दिल्ली – आयकर विभाग ने २२ दिसंबर के दिन चीनी मोबाइल कंपनी के देशभर में स्थित २५ स्थानों पर छापे मारे । कर चोरी के आरोप के कारण यह कार्यवाही की गई । ओप्पो, शाओमी, वन प्लस आदि चीनी कंपनियों से संबंधित दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, इंदौर, मुंबई, भाग्यनगर, बंगलुरू आदि शहरों में स्थित कार्यालयों पर यह छापे मारे गए । इन कंपनियों के कुछ अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है ।