नई दिल्ली – आयकर विभाग ने २२ दिसंबर के दिन चीनी मोबाइल कंपनी के देशभर में स्थित २५ स्थानों पर छापे मारे । कर चोरी के आरोप के कारण यह कार्यवाही की गई । ओप्पो, शाओमी, वन प्लस आदि चीनी कंपनियों से संबंधित दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, इंदौर, मुंबई, भाग्यनगर, बंगलुरू आदि शहरों में स्थित कार्यालयों पर यह छापे मारे गए । इन कंपनियों के कुछ अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है ।
I-T Department conducted raids on office premises, godowns and residences of some top executives of Chinese companies. #Smartphone manufacturers #Oppo and #Xiaomi along with latter's contract manufacturer #Foxconn are under the department's radar. https://t.co/5CCWaJ8n1R
— ET NOW (@ETNOWlive) December 23, 2021