भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के करकमलों द्वारा ढाका के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार के पश्चात लोकार्पण !
|
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समय, भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने १७ दिसंबर को यहां पुनर्निर्मित रमना काली बाडी मंदिर का उद्घाटन किया ।
President Ram Nath Kovind inaugurates Dhaka's historic Kali Mandir destroyed by Pakistan army in 1971 https://t.co/wo9Lgo2Jeg pic.twitter.com/lyAUVQbESM
— The Times Of India (@timesofindia) December 17, 2021
वर्ष १९७१ के युद्ध के समय, पाकिस्तानी सेना ने यह मंदिर गिरा दिया था । कुछ वर्ष पश्चात मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था । पाक सेना ने उस समय यहां २५० से अधिक हिन्दुओं की हत्या की थी ।
Bangladesh: President Kovind Inaugurates Renovated Ramna Kali Temple That Was Demolished By Pak Army In 1971 Warhttps://t.co/KTkOdLJCRn
— Swarajya (@SwarajyaMag) December 17, 2021
इसमें पुरुष, महिलाएं एवं छोटे बच्चे थे । जब पाकिस्तानी सेना ने मंदिर पर आक्रमण किया, तब देवी की मूर्ति, मंदिर के पुजारी श्रीमठ स्वामी परमानंद गिरी ने हाथ में पकडी थी । उन्हें भी पाकिस्तानी सेना ने मार दिया था ।
Demolition of 600-year-old temple, massacre of 250 Hindus: President Kovind to visit Ramna Kali Temple destroyed by Pak Army in 1971 war https://t.co/5ovRAMDwOt
— OpIndia.com (@OpIndia_com) December 15, 2021
यह मंदिर ६०० वर्ष पुराना बताया जाता है ।