१९७१ के युद्ध में, पाक सेना ने मंदिर गिरा कर २५० से अधिक हिन्दुओं की हत्या की थीं !

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के करकमलों द्वारा ढाका के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार के पश्चात लोकार्पण !

  • क्या कभी कोई ऐसी घटना हुई है, जहां भारतीय सेना ने कोई मस्जिद अथवा चर्च गिरा दिया गया हो ?- संपादक
  • ध्यान दें, कि पाक सेना के इस हिन्दू-द्वेषी कृत्य के संबंध में भारत का एक भी भारतीय आधुनिकतावादी एवं धर्मनिरपेक्षतावादी कभी भी बात नहीं करता है !- संपादक

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समय, भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने १७ दिसंबर को यहां पुनर्निर्मित रमना काली बाडी मंदिर का उद्घाटन किया ।

वर्ष १९७१ के युद्ध के समय, पाकिस्तानी सेना ने यह मंदिर गिरा दिया था । कुछ वर्ष पश्चात मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था । पाक सेना ने उस समय यहां २५० से अधिक हिन्दुओं की हत्या की थी ।

इसमें पुरुष, महिलाएं एवं छोटे बच्चे थे । जब पाकिस्तानी सेना ने मंदिर पर आक्रमण किया, तब देवी की मूर्ति, मंदिर के पुजारी श्रीमठ स्वामी परमानंद गिरी ने हाथ में पकडी थी । उन्हें भी पाकिस्तानी सेना ने मार दिया था ।

यह मंदिर ६०० वर्ष पुराना बताया जाता है ।