|
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि, उनकी सरकार के पास देश चलाने के लिए भी पैसे शेष नहीं हैं । ‘पाकिस्तान फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू’ के प्रथम ‘ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम’ के उद्घाटन पर बोलते हुए, इमरान खान ने कहा, “देश चलाने के लिए पर्याप्त पैसा न होना, यही सबसे बडी चुनौती है । विदेश से ऋण लेने के लिए बाध्य होने के कारण पाकिस्तान पर ऋण का भार बढता जा रहा है ।” उन्होंने यह भी कहा कि, “पाकिस्तान पर १० वर्ष पूर्व, जो ६ लाख करोड (४४७ लाख करोड रुपये से अधिक भारतीय रुपए ) डॉलर का ऋण था वह आज आज ३० लाख करोड डॉलर (२ सहस्र २३५ लाख कोटी भारतीय रुपए से अधिक) तक पहुंच गया है । ‘ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम’ कर चोरों का शोध लेकर उनसे कर वसूल करेगा ।”
Our biggest problem is we don’t have enough money to run our country: #Pakistan PM #ImranKhan https://t.co/cjkqgEkoRN
— India TV (@indiatvnews) November 23, 2021
इमरान ने आगे कहा है कि, “वर्तमान में पाकिस्तान का राजकोष खाली है । आय अल्प है एवं व्यय अधिक है । पाकिस्तान में कर प्रणाली को सुचारू रूप से लागू नहीं किया जा सका है । लोगों ने कर की चोरी की है । यह अच्छी बात नहीं है ; परंतु, लोगों के अभी तक यह बात ध्यान में नहीं आई है कि, कर की वसूली नागरिकों के हित के लिए ही की जाती है । कर वसूली में न्यूनता एवं बढते विदेशी ऋण ने पाकिस्तान को देश चलाने के लिए पैसे न होने की स्थिति में ढकेल दिया है । यह प्रश्न देश की आर्थिक समस्या के साथ-साथ सुरक्षा के प्रश्न से भी जुडा है ।”