पाकिस्तान के पास देश चलाने के लिए भी पैसा नहीं है ! – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की स्वीकृति

  • पाकिस्तान के पास देश चलाने के लिए पैसा नहीं है ; परंतु, जिहादी आतंकवादियों का पालन पोषण करने एवं उन्हें शस्त्र तथा अस्त्र देने के लिए, सेना पर अप्रत्याशित व्यय करने के लिए, पैसे होने की बात इमरान खान क्यों नहीं करते ?- संपादक
  • अब पाक को भीख मांगने पर भी कोई पैसे नहीं देता है । भविष्य में यदि आर्थिक कारणों से ही पाकिस्तान में अराजकता के फलस्वरूप उसके अनेक टुकडे हो गए, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए !- संपादक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि, उनकी सरकार के पास देश चलाने के लिए भी पैसे शेष नहीं हैं । ‘पाकिस्तान फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू’ के प्रथम ‘ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम’ के उद्घाटन पर बोलते हुए, इमरान खान ने कहा, “देश चलाने के लिए पर्याप्त पैसा न होना, यही सबसे बडी चुनौती है । विदेश से ऋण लेने के लिए बाध्य होने के कारण पाकिस्तान पर ऋण का भार बढता जा रहा है ।” उन्होंने यह भी कहा कि, “पाकिस्तान पर १० वर्ष पूर्व, जो ६ लाख करोड (४४७ लाख करोड रुपये से अधिक भारतीय रुपए ) डॉलर का ऋण था वह आज आज ३० लाख करोड डॉलर (२ सहस्र २३५ लाख कोटी भारतीय रुपए से अधिक) तक पहुंच गया है । ‘ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम’ कर  चोरों का शोध लेकर उनसे कर वसूल करेगा ।”

इमरान ने आगे कहा है कि, “वर्तमान में पाकिस्तान का राजकोष खाली है । आय अल्प है एवं व्यय अधिक है । पाकिस्तान में कर प्रणाली को सुचारू रूप से लागू नहीं किया जा सका है । लोगों ने कर की चोरी की है । यह अच्छी बात नहीं है ; परंतु, लोगों के अभी तक यह बात ध्यान में नहीं आई है कि, कर की वसूली नागरिकों के हित के लिए ही की जाती है । कर वसूली में न्यूनता एवं बढते विदेशी ऋण ने पाकिस्तान को देश चलाने के लिए पैसे न होने की स्थिति में ढकेल दिया है । यह प्रश्न देश की आर्थिक समस्या के साथ-साथ सुरक्षा के प्रश्न से भी जुडा है ।”