भारतीय क्रिकेटरों को हलाल मांस देने के निर्णय का धर्म प्रेमियों ने ट्विटर पर किया विरोध !

‘#BCCI_Promotes_Halal’ ‘हैशटैग ट्रेंड’, राष्ट्रीय ‘ट्रेंड’ में दूसरे स्थान पर !

‘हैशटैग ट्रेंड’ अर्थात एक ही विषय पर चर्चा करना है !

नई देहली – भारत एवं न्यूजीलैंड के क्रिकेट दलों के मध्य टेस्ट श्रृंखला का आयोजन किया गया है । भारतीय क्रिकेट नियामक मंडल (बोर्ड) ने इस अवधि में भारतीय खिलाडियों के लिए आहार की एक सूची बनाई है । इसमें गोमांस तथा सूअर का मांस नहीं होगा, तथा अन्य कोई भी मांस ‘हलाल’ होगा । मंडल के इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है । सामाजिक माध्यमों पर भी इसका विरोध हो रहा है । २३ नवंबर को धर्म प्रेमियों द्वारा ट्विटर पर ‘#BCCI_Promotes_Halal’ यह ‘हैशटैग ट्रेंड’ आरंभ किया गया था । कुछ समय में ही उसने राष्ट्रीय ‘ट्रेंड’ में दूसरा स्थान प्राप्त किया । इस पर ३० सहस्र से अधिक लोगों ने ट्वीट कर भारतीय खिलाडियों को हलाल मांस देने के निर्णय का विरोध किया । क्रिकेट मंडल द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त हुआ है ।