इसके विरुद्ध अखिल भारतीय संत समिति, उत्तर प्रदेश के घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान चलाएगी !
अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस को अखिलेश यादव पर, हिन्दू संतों का अपमान करने का प्रकरण प्रविष्ट कर बंदी बना लेना चाहिए था !– संपादक
लक्ष्मणपुरी (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) – “लाल, पीला, हरा और नीला हर स्थान पर दिखाई देता है । केवल एक रंग वाले ‘चिलिमजीवी’ लोग जनता के जीवन में आनंद नहीं ला सकते ।” समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि, “हम समाजवादी सभी रंगों से परिपूर्ण हैं ।” वे गाजीपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस वक्तव्य को लेकर यादव की तीव्र आलोचना हो रही है । अखिल भारतीय संत समिति ने अखिलेश यादव से ऐसा वक्तव्य देने के कारण क्षमा याचना करने को कहा है ।
अखिलेश यादव ने कहा था कि एक रंग वाले चिलमजीवी समाज का भला नहीं कर सकते। हम समाजवादी बहुरंगी सभी रंगों से भरे हुए हैं।https://t.co/QekUCkKBRA
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) November 19, 2021
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा, कि संत समाज पूरे उत्तर प्रदेश के घर-घर में हिन्दुओं और उनकी परंपराओं के संबंध में आपत्तिजनक वक्तव्य देने के लिए, पाखंडी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विरोध में जनजागरण अभियान प्रारंभ करेगी ।