मलेशिया में चीनी वैक्सीन के दोनो डोज लेने के बाद भी कोरोना के कारण १ सहस्र ५७३ लोगों की मृत्यु

चीन की प्रत्येक वस्तु नकलि होती है, यह पुन: एक बार स्पष्ट हुआ । इस कारण अब संपूर्ण विश्व द्वारा चीन की प्रत्येक वस्तु का बहिष्कार करना ही सही होगा !– संपादक 

कुआलालंपुर (मलेशिया) – मलेशिया में चीन निर्मित ‘सिनोवेक’ वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले १ सहस्र ५७३ लोगों की १ सितंबर से ३० अक्टूबर के बीच मृत्यु होने की बात सामने आई है । इस दौरान कुल ७ सहस्र ६३६ लोगों की कारोना से मृत्यु हो गई थी । इनमें से २ सहस्र १५९ लोगों ने अलग अलग कोरोना वैक्सीन के डोज लिए थे । वैक्सीन लेने के १४ दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई थी । इसमें उपर्युक्त १ सहस्र ५७३ लोग सम्मिलित थे ।

‘फायजर’ कंपनी के दोनों डोज लेने के बाद कोरोना के कारण ५५० लोगों की मृत्यु, तो अ‍ॅस्ट्राजेनेका’ कंपनी के दोनों डोज लेने के बाद ३६ लोगों की मृत्यु हो गई । भारत में अ‍ॅस्ट्राजेनेका के फार्मूले पर बनने वाली ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन दी जाती है ।