मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) में एक ही परिवार के १५ मुसलमानों की हिन्दू धर्म में ‘घरवापसी !’

१८ वर्ष पहले डर के कारण स्वीकार किया था इस्लाम !

  • जिन हिन्दुओं का छल कपट, बल, लालच दिखाकर धर्म परिवर्तन किया गया है, उसी प्रकार जिन हिन्दुओं ने डर के चलते धर्म परिवर्तन किया है, उन सभी को इस परिवार का आदर्श सामने रखकर घर वापसी करनी चाहिए और सरकार को भी उन्हें संरक्षण देना चाहिए, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है !– संपादक
  • जिनको ,पुन: हिन्दू धर्म में वापस आएं, ऐसा लगता है, ऐसों के लिए अब भारत सरकार ने आगे आकर विशेष योजना बनाकर उनकी घरवापसी करनी चाहिए, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है !– संपादक
  • एक भी हिन्दू का धर्म परिवर्तन ना हो, इसके लिए हिन्दुओं को धर्म शिक्षा देना आवश्यक है !– संपादक

घरवापसी : घरवापसी अर्थात मूलत: हिन्दू व्यक्ति द्वारा धर्म परिवर्तन करना और बाद में अपनी इच्छा से पुन: हिन्दू धर्म में वापस आना

मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश)  – बघरा में एक मुसलमान परिवार के १५ लोगों ने हिन्दू धर्म स्वीकार कर ‘घरवापसी’ की । उन्होंने १८ वर्ष पूर्व डर से इस्लाम स्वीकार किया था; परंतु वे अब वापस हिन्दू धर्म में आ गए हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह परिवार बिनौली क्षेत्र का है और उन्होंने ८ नवंबर के दिन ‘योग साधना यशवीर आश्रम’ में जाकर हिन्दू धर्म स्वीकार करने की इच्छा प्रकट की थी । इसके बाद आश्रम के संचालक यशवीर महाराज ने उनसे शास्त्र के अनुसार हवन पूजन करवाकर लिया । पुरुषों को जनेऊ पहनाए गए । सभी का विधिपूर्वक शुद्धीकरण किया गया । इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के हिन्दू नाम रखे गए और उन्हें पुन: हिन्दू धर्म में शामिल किया गया । इस परिवार में ७ महिलाएं, ५ पुरूष और ३ लडकियां हैं । यह परिवार मजदूरी कर पेट भरता है । इस परिवार के सदस्यों ने बताया कि, ’१८ वर्ष बाद हम हिन्दू धर्म में वापस आए हैं । हमने डर से इस्लाम स्वीकार किया था; परंतु अब स्वेच्छा से पुन: हिन्दू धर्म स्वीकार किया है । उनके ऊपर किसी ने भी दबाव नहीं डाला है ।