प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पर सैनिकों के साथ मनाई दिवाली !
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – “मैं आज पुनः आपके मध्य आया हूं । आज पुनः आपसे नई ऊर्जा, आशा एवं विश्वास लेकर जाने वाला हूं । मैं यहां अकेला नहीं आया हूं, मैं आपके लिए १३० करोड देशवासियों का आशीर्वाद लेकर आया हूं । प्रत्येक भारतीय, दीपावली के दीपक की ज्योति के समान सदैव आपको अनेक शुभकामनाएं देता रहेगा”, इन शब्दों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों को दिवाली की शुभकामनाएं दी । प्रति वर्ष के समान इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली मनाई । वे नौशेरा सेक्टर में दिवाली मनाते हुए बोल रहे थे । इस समय उन्होंने हुतात्मा सैनिकों को श्रद्धांजलि दी ।
I feel privileged that I got to spend Diwali with our brave soldiers in Nowshera, not as Prime Minister but as a member of their family.
Here are some glimpses. pic.twitter.com/NfO87v9wQE
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा है कि, “आप भारत माता का सुरक्षा कवच हैं । आप सभी के कारण ही हम देशवासी शांति से निद्रा ले सकते हैं तथा त्योहारों की कालावधि में आनंद में भी रह सकते हैं । मैं प्रत्येक दिवाली आपके साथ, अर्थात् सीमा पर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ मनाता हूं ।”