इस प्रकरण में संबंधित संगठन के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु भारत को ब्रिटेन पर दबाव बनाना चाहिए और अन्यत्र ऐसी घटनाएं न हों; इसके लिए सतर्क रहना चाहिए !– संपादक
लंडन (ब्रिटेन) – खलिस्तानी आतंकवादी संगठन ने स्वतंत्र देश खलिस्तान की मांग करने हेतु जनमत संग्रह कराने के प्रयास आरंभ किए हैं । ३१ अक्टूबर को अमेरिका स्थित खलिस्तानी संगठन सिक्ख फॉर जस्टिस ने लंडन में जनमत संग्रह का पहला चरण आयोजित किया था । इसमें सिक्खों के लिए पंजाब एक स्वतंत्र देश होना चाहिए अथवा नहीं ?, इस पर मतदान करना था । यूरोप के अन्य देशों और अमेरिका एवं कनाडा में भी इस प्रकार के जनमत संग्रह के चरण आयोजित किए जानेवाले हैं । इसमें भारतीय वंश के १८ वर्ष के ऊपर की आयुवाले लोगों को मतदान करने की अनुमति है । लंडन के वेस्टमिनिस्टर स्थित एलिजाबेथ सेंटर में यह मतदान हुआ । इस अवसर पर भारतविरोधी नारेबाजी, साथ ही ‘खलिस्तान जिंदाबाद’ की घोषणाएं की गईं और खलिस्तान का ध्वज भी फहराया गया ।
Terrorist org SFJ begins ‘referendum’ on Punjab from London amidst anti-India and ‘Khalistan zindabad’ sloganshttps://t.co/HTnOPBsbZl
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 1, 2021
इस संगठन के संस्थापक गुरपतवंतसिंह ने बताया कि इस जनमत संग्रह में ३० सहस्र सिक्खों ने मतदान किया । सिक्ख फॉर जस्टिस संगठन पर भारत में प्रतिबंध लगाया गया है ।