पुलिस ने ३७ सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढने की अनुमति दी है !
|
गुरुग्राम (हरियाणा) – पुलिस ने कुल ३७ सार्वजनिक स्थलों पर शुक्रवार की नमाज पढने के लिए अनुमति दी है । इस याचना का हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है । शुक्रवार २९ अक्टूबर को हिन्दुओं के विरोध के कारण, परिसर में तनाव पैदा हो गया । नमाज के समय, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता नमाज की जगह पर आ गए और नारेबाजी करने लगे । इसलिए, पुलिस ने ३० लोगों को बंदी बना लिया । यह सिलसिला पिछले ५ सप्ताह से चल रहा है । “कुछ दिन पूर्व, हिन्दुओं ने कुछ स्थानों पर नमाज पढने की अनुमति दी थी, इसलिए, हमने सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पठन की अनुमति दी है”, पुलिस ने अपने वक्तव्य में कहा । हिन्दुओं द्वारा इस वक्तव्य पर आपत्ति जताने के बाद, पुलिस ने ऐसे ट्वीट वापस ले लिए ।
गुरुग्राम: खुले में नमाज के खिलाफ फिर से विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने 30 को लिया हिरासत में #gurugram #haryana #namaaz https://t.co/aDiOG6pOqT
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) October 29, 2021