कश्मीर में चिकित्सकीय महाविद्यालय के दो छात्रों के विरुद्ध गैरकानूनी प्रतिबंधक गतिविधियां कानून के अंतर्गत अपराध पंजीकृत !

पाकिस्तान द्वारा भारत-पाक क्रिकेट का मैच जीतने पर विजय मनाए जाने का प्रकरण !

ऐसे लोगों के विरुद्ध केवल अपराध पंजीकृत कर न रुकते हुए, उन्हें बंदी बनाकर कारागार में बंद कर देना चाहिए ! – संपादक 

पाकिस्तान की विजय मनाते छात्र

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – टी-२० विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पाकिस्तान द्वारा भारत को पराजित करने के उपरांत, भारत के अनेक स्थानों पर पाकिस्तान की विजय मनाई जाने की घटनाएं हुईं । इस प्रकरण में, श्रीनगर के चिकित्सकीय महाविद्यालय के छात्रों के विरुद्ध गैरकानूनी प्रतिबंधक गतिविधियां कानून (यू.ए.पी.ए.) के अंतर्गत २ अपराध पंजीकृत किए गए हैं । करण नगर स्थित सरकारी चिकित्सकीय महाविद्यालय और शेर-ए-कश्मीर इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के छात्रावास में रहनेवाले छात्रों के विरुद्ध ये अपराध पंजीकृत किए गए हैं ।