ऐसे राष्ट्रद्रोहियों को फांसी की सजा होनी चाहिए ! – संपादक
नई दिल्ली – नौसेना के पनडुब्बी की खरीद और देखभाल प्रक्रिया की व्यावसायिक जानकारी उजागर होने के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई ने) नौसेना के २ निवृत्त अधिकारी, १ विद्यमान कमांडर और २ नागरिकों को हिरासत में लिया है । नौसेना मुख्यालय ने भी आंतरिक जांच चालू की है । सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली, मुंबई और भाग्यनगर के १९ स्थानों पर छापे मारे हैं । विद्यमान कमांडर ने निवृत्त अधिकारियों को वर्तमान ‘कीलो क्लास’ पनडुब्बी के आधुनिक प्रोजेक्ट की जानकारी दी थी ।
Navy commander among 5 held for leaking info https://t.co/2Kq9G90DuQ pic.twitter.com/jziAVtQ9qg
— The Times Of India (@timesofindia) October 27, 2021