सुडान में सेना की ओर से अनाधिकृत सत्ता परिवर्तन !

सेना द्वारा विद्रोह करने के बाद प्रधानमंत्री हामडोक सहित अनेक राजनीतिक नेताओं को बंदी बनाया !

खार्टुम (सूडान) – सुडान के प्रधानमंत्री अबदुल्ला हामडोक को २५ अक्टूबर के दिन सेनाधिकारियों द्वारा बंदी बनाने का वृत्त है । प्रधानमंत्री सहित अन्य राजनीतिक नेताओं को बंदी बनाकर अज्ञात स्थान पर ले गए हैं, ऐसा कहा जा रहा है । इसके साथ सेना की ओर से अनाधिकृत ढंग से सुडान का सत्ता परिवर्तन करने की जानकारी भी अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने दी है । सेनाधिकारियों ने यह विद्रोह किया है ? इस मांग के पीछे क्या कारण है ? इस विषय की जानकारी सामने नहीं आई है । इस वृत्त को किसी भी सरकारी या अन्य संस्था ने समर्थन ही दिया है ।

‘रॉयटर्स’ ,इस अंतर्राष्ट्रीय वृत्त संस्था को मिली जानकारी के अनुसार सेना के कुछ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकारों के घर बलपूर्वक प्रवेश कर प्रधानमंत्री को अपने नियंत्रण में लिया है । सेना द्वारा किए गए इस कथित राजनीतिक उठापटक को समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री हामडोक पर दबाव बनाया जा रहा है, ऐसी जानकारी भी इस वृत्त संस्था ने प्रसारित की है ।