जिस मात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में मुगल कालीन नाम परिवर्तित कर रही है, ऐसा किसी अन्य राज्य में होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है । केंद्र सरकार को अब संपूर्ण देश में मुगल एवं ब्रिटिश कालीन नाम परिवर्तित करने का निर्णय करना चाहिए ! – संपादक
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘फैजाबाद रेलवे जंक्शन’ का नाम परिवर्तित कर ‘अयोध्या कैंट’ करने का निर्णय किया है । शीघ्र ही केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी । गत सप्ताह, एमआईएम के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी के राज्य की यात्रा से पूर्व, अयोध्या को ‘फैजाबाद’ संबोधन करने वाले पोस्टर संपूर्ण जनपद में लगाए गए थे । उसका विरोध किया गया था ।
UP Govt To Rename Faizabad Railway Station As Ayodhya Cantt https://t.co/tbQv8dJsU5
— Kashmir Observer (@kashmirobserver) October 24, 2021