कहां नोबेल पुरस्कार प्राप्त करनेवाले और कहां ऋषि-मुनि !
‘नोबेल पुरस्कार प्राप्त करनेवालों के नाम कुछ वर्षों में ही भुला दिए जाते हैं; परंतु धर्मग्रंथ लिखनेवाले वाल्मीकि ऋषि, महर्षि व्यास वसिष्ठ ऋषि इत्यादि के नाम युगों-युगों तक चिरंतन रहते हैं ।
अहिंसावादी भुला दिए जाएंगे !
‘संघर्ष कर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करनेवाले छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम इतिहास में युगों-युगों के लिए अजर-अमर हो जाएगा; जबकि अहिंसावादियों का नाम ४०-५० वर्षों में पूर्णत: भुला दिया जाएगा ।’
सात्त्विक व्यक्तियों का ध्येय !
‘सात्त्विक व्यक्तियों के व्यष्टि जीवन का ध्येय है ईश्वरप्राप्ति और समष्टि जीवन का ध्येय है रामराज्य !’
जनता को साधना न सिखाने का परिणाम !
‘स्वतंत्रता से अभी तक भारत में राज्य करनेवाले किसी भी राजनीतिक दल ने जनता को साधना सिखाकर सात्त्विक नहीं बनाया । इस कारण भारत में प्रतिदिन अनेक प्रकार के सहस्रों अपराध हो रहे हैं ।’
– (परात्पर गुरु) डॉ. आठवले