|
वाशिंगटन (अमेरिका) – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ३ दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं । प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से भेंट की । व्हाइट हाउस में हुई बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने हैरिस को भारत आने का निमंत्रण दिया । इस समय हैरिस ने कहा कि, ‘भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत आनंद हो रहा है ।’
US Vice President #KamalaHarris described India as a "very important partner" to the US and welcomed New Delhi's announcement that it will soon resume vaccine export https://t.co/7GUlcSkwmB
— The Tribune (@thetribunechd) September 24, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि कमला हैरिस संपूर्ण संसार के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ‘यदि आप (हैरिस) भारत के दौरे पर आएंगी, तो संपूर्ण देश अत्यंत आनंदित होगा । अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में आपका चुनाव एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक घटना थी । आप संसार के अनेक लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं । मुझे विश्वास है, कि राष्ट्रपति जो बाइडेन एवं आपके नेतृत्व में हमारे द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाइयां छुएंगे ।’
इस पर कमला हैरिस ने कहा, कि भारत एवं अमेरिका के साथ मिलकर काम करने का न केवल दोनों देशों के लोगों पर ; अपितु, विश्व पर आत्यंतिक प्रभाव पडेगा ।