तालिबान ने सरकार गठन समारोह में भाग लेने के लिए रूस, चीन, पाकिस्तान, ईरान, कतर एवं तुर्कस्तान को आमंत्रित किया !

(प्रातिनिधिक छायाचित्र)

काबुल (अफगानिस्तान) – संपूर्ण अफगानिस्तान पर नियंत्रण प्राप्त करने के पश्चात, तालिबान ने अब सरकार स्थापन करने का कार्यक्रम आयोजित किया है । तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि, आगामी सप्ताह सरकार स्थापन किया जाएगा । उन्होंने कहा ‘तालिबान एक ऐसी सरकार स्थापित करने का प्रयास कर रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी को स्वीकार्य हो ।’ तालिबान ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रूस, चीन, पाकिस्तान, ईरान, कतर एवं तुर्कस्तान को आमंत्रित किया है । इन देशों ने इसके पूर्व ही तालिबान से संपर्क स्थापित किया है । रूस, चीन, पाकिस्तान एवं तुर्कस्तान ने अफगानिस्तान में स्थित अपने दूतावास बंद नहीं किए हैं ।