जो सर्वविदित है, वह बताने की अपेक्षा अमेरिका पाकिस्तान के विरोध में क्या करनेवाली है ?, यह बताना आवश्यक और अपेक्षित है ! – संपादक
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के रिपब्लिकन दल के सांसद स्टीव शैबॉट के सांसद ने यह आरोप लगाया, कि अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण स्थापित होने के पीछे पाकिस्तान एवं उसके गुप्तचर संगठन की महत्त्वपूर्ण भूमिका है । पॉलिटिकल एक्शन कमिटी की एक ऑनलाइन बैठक में सहभागी होकर वे ऐसा बोल रहे थे । उन्होंने अफगानिस्तान में स्थित अल्पसंख्यकों को भारत में शरण देने के भारत के निर्णय का स्वागत किया ।
US Congressman Steve Chabot says Pakistan ISI played key role in Taliban takeover of Afghanistan, lauds India’s repatriation effortshttps://t.co/VnKIcwHSrl
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 23, 2021
सांसद शैबॉट ने कहा, कि अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा नियंत्रण स्थापित करने के उपरांत पाकिस्तानी अधिकारियों का विजय मनाना दुर्भाग्यपूर्ण है । अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने से वहां के अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होंगे और उसके लिए पाकिस्तान उत्तरदायी होगा । वहां अल्पसंख्यकों के साथ अपहरण, धर्मांतरण और अधिक आयुवाले लोगों के साथ अल्पायु युवतियों का विवाह करा देने की घटनाएं हो सकती हैं ।