तथाकथित मानवाधिकार संघठन, महिला संघठन आदि अब कहां हैं ? – संपादक
काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान के बल्ख जिला केंद्र की ओर जाने वाली २१ वर्षीय नाजनीन इस युवती के बुरखा न पहनने से तालिबानी आतंकवादियों ने चार पहिया वाहन से बाहर निकाला और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी । बल्ख यह उत्तर का अशांत क्षेत्र होने से वहां तालिबान अनेक भागों में सक्रिय है । पिछली तालिबानी सरकार के राज्य में महिलाओं को उनका शरीर और चेहरा बुरखे से ढंकना पडता था और उनको घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई थी । साथ ही व्यभिचार का आरोप होने वाली महिलाओं को मैदान में खडा कर उन्हें पत्थर मारकर मार दिया जाता था ।