जम्मू-काश्मीर में एक ही समय तीन स्थानों पर दिखे संदेहजनक ड्रोन्स !

सुरक्षादलों द्वारा गोलीबारी करने के पश्चात ड्रोन्स लौट गए !

पाकिस्तानी ड्रोन्स भारत में घुसपैठ करते हैं, वैसे भारत द्वारा पाक में ड्रोन्स भेजकर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती ?

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – राज्य में ड्रोन (मानवरहित हवाई वाहन) दिखाई देने की घटनाएं अभीतक जारी हैं । २९ जुलाई की रात को सांबा जनपद के ३ स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन्स उडते हुए दिखाई दिए । सुरक्षा बलों के सैनिकों द्वारा इन ड्रोन्स पर गोलाबारी करने के उपरांत ये ड्रोन्स इस स्थान से वापस लौट गए । अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रात ८.३० से ९.३० बजने की अवधि में बारी-ब्राह्मणा, चिलाद्या एवं गगवाल परिसरों में एक ही समय पर ये ड्रोन्स दिखाई दिए । उनमें से २ ड्रोन्स सैनिकी शिविर के पास, तो एक ड्रोन इंडो-तिबेट पुलिस शिविर के पास दिखाई दिया ।